बाजीसर
बाजीसर मंडावा कस्बे का एक छोटा सा गांव है। यह मंडावा से 4 की.मी की दुरी पर है। बाजीसर में रहने वाले लोगो को कोई न कोई रोजगार प्राप्त है। बाजीसर गांव बालाजी धाम के नाम से प्रसीद है। इस गांव में बालाजी का मंदिर है जो बहुत प्रसीद और लोकपिर्य है। यहाँ पर साल में दो बार बालाजी का जागरण होता है। यहाँ पर लोग दूर-दूर से आते है और पुरे गांव वालो को जागरण का प्रसाद देते है। बाजिसर मन्दिर में बनाई गई हस्त कलाकृति जो दीवारो पर चित्रित है जो व्यक्ति द्वारा अपनी खुद की कला है।
By - Naveen jangir
By - Naveen jangir


ReplyDeleteSo beautiful place and temple